01404/03 कोल्हापुर नागपुर नागपुर द्विसाप्ताहिक विशेष वाया मिरज, कुरडूवाड़ी, लातूर, परभणी, पूर्णा, अकोला, वर्धा होकर चलेगी।
01404 कोल्हापुर से दिनांक 12 मार्च से प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को नागपुर के लिए रवाना होगी, वापसी में 01403 नागपुर से दिनांक 13 मार्च से प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को कोल्हापुर के लिए चलेगी। गाड़ी की संरचना 10 स्लिपर, 3 वातानुकूलित थ्री टियर, 1 वातानुकूलित टू टियर, 3 द्वितीय वर्ग और 2 एसएलआर रहेंगे। उपरोक्त विशेष गाड़ियाँ संक्रमण कालीन सभी एहतियात एवं नियमोंका पालन कर के चलाई जाएगी। साथमे समयसारणी दी जा रही है।

