04321/22 बरेली भुज बरेली अला हज़रत विशेष वाया पालनपुर भीलड़ी दिनांक 01 मार्च से सप्ताह में 4 दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी और 04311/12 बरेली भुज बरेली अला हज़रत विशेष वाया अहमदाबाद त्रिसाप्ताहिक दिनांक 02 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को शुरू होने जा रही है। उपरोक्त गाड़ियाँ पूर्णतयः आरक्षित रहेगी और केवल कन्फर्म टिकट धारक यात्री को ही इन गाड़ियोंमे यात्रा करने की अनुमति रहेगी।



