पश्चिम रेलवे के मुम्बई, वडोदरा, अहमदाबाद एवं रतलाम मण्डलोंपर कम दूरी की गाड़ियाँ तो शुरू हो चुकी थी, लेकिन स्थानिक यात्रिओंको टिकट का आरक्षण करने में काफी दिक्कतें होती थी। दूसरा यह की रेल प्रशासन को इस तरह से काम करने में, गाड़ियोंका आरक्षण चार्टिंग करने की तकनीकी असहजता थी। खैर, चार्ट तो बन जाते थे पर छोटे से अंतर की यह गाड़ियोंके चार्टिंग होने के बाद बुकिंग्ज भी बन्द हो जाती थी, यही वह असहजता थी और इसी के चलते बीच स्टेशनोंके यात्री अपना टिकट आरक्षित नही करा पाते थे। दरअसल यह गाड़ियाँ और इनमें यात्रा करनेवाले यात्री कोई पूर्वनियोजित यात्रा करने की व्यवस्थाओंसे भी भलीभांति समझने वाले नही थी और ना ही उनको इस बातोंकी कभी जरूरत पड़ती थी। इन सब कारणोंके चलते यह गाड़ियाँ यात्रिओंको जरूरत होने के बावजूद खाली ही चल रही थी। चलिए देर आयद, दुरुस्त आयद!
पश्चिम रेलवे का यह परीपत्रक देखिए,
सूची में 33 जोड़ी गाड़ियाँ दी गयी है। निम्नलिखित गाड़ियोंमे से मुम्बई मण्डल की 2 जोड़ी 09077/78 नंदुरबार भुसावल नंदुरबार विशेष, 09007/08 सूरत भुसावल सूरत विशेष और रतलाम मण्डल की 09341/42 नागदा बीना नागदा यह कुल 3 जोड़ी गाड़ियाँ अंशतः आरक्षित रहेगी। मतलब इनके द्वितीय श्रेणी के कोचेस अनारक्षित रहेंगे और बाकी स्लिपर या वातानुकूलित आरक्षित। उसी प्रकार 29 जोड़ी गाड़ियोंको सवारी गाड़ियोंके वर्ग में रखा गया है। केवल 3 जोड़ी गाड़ियाँ मेल/एक्सप्रेस श्रेणी में चलाई जाएगी। यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, 09007/08 सूरत भुसावल सूरत स्पेशल, 09341/42 नागदा बीना नागदा स्पेशल और 09345/46 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम डेमू स्पेशल यह वे 3 जोड़ी गाड़ियाँ है, जिनके लिए एक्सप्रेस श्रेणी के टिकट दर लगाए जाएंगे।


