यात्रीगण कृपया ध्यान दे, जोधपुर साबरमती के बीच प्रतिदिन विशेष गाड़ी मारवाड़ जंक्शन, पालनपुर होकर शुरू की जा रही है।
04821 जोधपुर से दिनांक 05 मार्च से चलने लगेगी। वही वापसीमे 04822 साबरमती से दिनांक 06 से यह गाड़ी जोधपुर के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी पहले 54803/54804 जोधपुर अहमदाबाद के बीच सवारी गाड़ी के रूप में चल रही थी। जिसे परावर्तित कर नए नम्बर और मेल/एक्सप्रेस के श्रेणी में 14821/22 किया गया है। फिलहाल यह गाड़ी विशेष श्रेणी में मेल/एक्सप्रेस अनारक्षित विशेष और गाड़ी क्रमांक 04821/22 बनकर चलेगी। उक्त गाड़ी का समय परिवर्तन भी किया गया है। कृपया निम्नलिखित समयसारणी देखे।



