तिरुपति रेनिगुंटा रेल मार्ग पर तकनीकी कार्य चल रहा है, अतः 02765 तिरुपति अमरावती विशेष दिनांक 06 और 09 मार्च को नही चलेगी और वापसीमे 02766 अमरावती तिरुपति विशेष दिनांक 08 एवं 11 मार्च को रद्द रहेगी। इसी कारण के चलते 06733 रामेश्वरम ओखा विशेष को दिनांक 05 को रामेश्वरम से चलनेवाली गाड़ी को परावर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। परावर्तित मार्ग काटपाडी मेलपक्कम रेनिगुंटा इस तरह रहेगा। यह गाड़ी तिरुपति स्टेशन नही जाएगी।
