02274/73 जबलपुर चान्दा फोर्ट जबलपुर सुपरफास्ट विशेष का उद्घाटन रीवा इतवारी रीवा के साथ ही होना था, जो तकनीकी कारणोंसे टल गया था। अब यह गाड़ी का शुभारंभ 08 मार्च को, शाम 16:30 को रेल मंत्री पीयूष गोयल वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा हरी झंडी दिखाकर होने जा रहा है।
यह गाड़ी के नियमित फेरे इस प्रकार से रहेंगे। 02273 चान्दा फोर्ट दिनांक 09 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को जबलपुर के लिए दोपहर 14:50 को रवाना की जाएगी। वही वापसी यात्रा मे 02274 जबलपुर से चान्दा फोर्ट के लिए नियमित सेवाएं दिनांक 11 मार्च से शुरू की जाएगी। यह सेवाएं, प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 5:25 से रवाना होगी।

