संक्रमण काल से भारतीय रेलवे की टिकट खिड़कियां बन्द थी। खास कर मध्य रेल मे केवल आरक्षित टिकट विशेष गाड़ियोंका परिचालन होने की वजह से तो आजतक बन्द ही थी। परंतु 06 मार्च से सूरत भुसावल और नंदुरबार भुसावल के बीच अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस सेवा शुरू की गई है अतः यह काउंटर्स खोले जा रहे है। साथ ही साथ रेल बोर्ड ने प्लेटफॉर्म टिकट जारी किए जाने को भी मंजूरी दी है। संक्रमण काल अभी थमा नही है इसीलिए स्टेशनोंपर यात्रिओंकी अनावश्यक भीड़ न हो, यात्रिओंके व्यर्थ स्टेशनपर आने के लिए हतोत्साहित करने हेतु प्लेटफॉर्म टिकट के दर अस्थायी रूपसे बढाए गए है। यह अस्थायी अवधि 11 मार्च से 10 जुन तक रहेगी। आइए जानते है, भुसावल मण्डलोंपर अलग अलग स्टेशनोंके प्लेटफॉर्म टिकटोंका क्या शुल्क रहेगा।
नाशिक रोड, मनमाड, जलगाव, भुसावल, शेगाव, अकोला, बडनेरा, अमरावती, खंडवा इन स्टेशनोंपर प्लेटफॉर्म टिकट शुल्क ₹50/- रहेगा।
सूरत नंदुरबार भुसावल के बीच दो जोड़ी आरक्षित विशेष गाड़ियाँ, अंशतः अनारक्षित विशेष में चलाने का निर्णय
गाड़ी क्रमांक 09077/09078 भुसावल नंदुरबार भुसावल और गाड़ी क्रमांक – 09007/09008 भुसावल – सूरत भुसावल, डिब्बा संरचना के द्वितीय सामान्य श्रेणी के कोच अनारक्षित माने जाएंगे।
उपरोक्त दोनों जोड़ी गाड़ियोंके लिए मेल एक्सप्रेस यात्री किराया दर लागू होगा।
गाड़ी डिब्बा संरचना में 3 स्लिपर कोच आरक्षित श्रेणी के रहेंगे, जिन्हें आरक्षित टिकट दर लगेंगे।
मध्य रेलवे भुसावल मण्डलमें फ़िलहाल केवल यही दो गाड़ियाँ है, जिनमे अनारक्षित वर्ग शुरू किया गया है। यात्रिओंसे निवेदन है, अनारक्षित टिकट इन्ही दो गाड़ियोंके लिए आबंटित किए जाएंगे, किसी भी अन्य गाड़ियोंमे यात्रा किए जाने के लिए मान्य नही रहेंगे।
उपरोक्त सूचनाएं भुसावल मण्डल की ओरसे जनप्रसार हेतु प्रेषित की गई है।