द पु रेल की फ़िलहाल 43 जोड़ी गाड़ी भारतीय रेल नेटवर्क में चल रही है। मुख्यालय से इस बात की पुरजोर कोशिश की जा रही है, और भी गाड़ियाँ यात्री सेवाओं में लायी जाए। इसी कार्यक्रम में अपनी कोच, रैक की अद्यतनीकरण किया गया, जिसमे अलग अलग सूचियां बनाई गई। सूची में पहली 29 जोड़ी गाड़ियाँ है, जो बिल्कुल तैयार है और एक आदेश पर चलाई जा सकती है।
इन गाड़ियोंमे 12262/61 हावडा मुम्बई हावडा वातानुकूलित दुरन्तो, 12817/18 और 12873/74 हटिया आनंदविहार हटिया 2 जोड़ी, 12825/26 राँची नई दिल्ली राँची, 12847/48 हावडा दिघा हावडा, 12870/69 हावडा मुम्बई हावडा साप्ताहिक, 22753/54 शालीमार विशाखापट्टनम शालीमार, 12871/72 हावडा टिटलागढ़ हावडा, 12837/38 हटिया एर्नाकुलम हटिया, 18637/38 हटिया बेंगलुरु कैंट हटिया, 20828/27 सांतरागाछी जबलपुर, 22841/42 सांतरागाछी चेन्नई, 22857/58 सांतरागाछी आनंदविहार, 22884/83 हावडा शिर्डी, 18628/27 राँची हावडा, 22897/97 हावडा दिघा, 18097/08 शालीमार भांजपुर, 18103/04 टाटा यशवंतपुर, 18101/02 टाटा जम्मूतवी, 18611/12 राँची मंडुआडीह, 17631/32 राँची अजमेर, 12841/42 हावडा चेन्नई, 22817/18 हावडा मैसूरु, 22849/50 शालीमार सिकन्दराबाद, 12885/86 शालीमार भोजूडीह, 18047/48 हावडा वास्को, 18645/46 हावडा हैदराबाद, 18635/36 राँची सासाराम, 18622/21 हटिया पटना यह गाड़ियाँ है। इनका विस्तृत वर्णन निम्नलिखित पत्रक में है।

सूची में दूसरे क्रमांक पर 18 जोड़ी वह गाड़ियाँ है, जिनके रैक पूरी तरह से उपलब्ध नही है अतः उन गाड़ियोंके फेरे पूर्णतयः नही चलाए जा सकते।
18 जोड़ी वह गाड़ियाँ है, जिनके लिए रैक उपलब्ध नही है। इसमें प्रमुख 18029/30 शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रतिदिन, 22830/29 शालीमार भुज, 18005/06 हावडा जगदलपुर, 18009/10 सांतरागाछी अजमेर, 22825/25 शालीमार चेन्नई, 22851/52 शालीमार मंगालुरु, टाटा कटिहार, छपरा फर्रूखाबाद, राँची चोपन, राँची भागलपुर, राउरकेला जगदलपुर, राँची आरा, राँची गुनूपुर, टाटा यशवंतपुर, हावडा तिरुपति, हावडा यशवंतपुर, हावडा सत्य साईं निलयम, सांतरागाछी तिरुपति यह गाड़ियाँ शुरू करने में रैक की उपलब्धता नही है।

दपुरे कुछ छोटे दूरी की गाड़ियाँ भी चलवा सकता है। जिनके रैक की उपलब्धता जानी गयी। इसमें यह पाया गया की 6 जोड़ी सवारी गाड़ियोंके रैक उपलब्ध है और उन्हें कभी भी शुरू किया जा सकता है। वहीं 9 सवारी गाड़ियोंके रैक तैयार करने में दिक्कतें है।
6 जोड़ी सवारी गाड़ियोंके रैक उपलब्ध है, और कभी भी शुरू की जा सकती है। वह है, हावडा आद्रा, हटिया शंकी, खड़गपुर टाटा, टाटा बरकाकाना, राउरकेला पूरी
वहीं 9 जोड़ी सवारी गाड़ियोंके रैक अनुपलब्ध है, जिनमे खड़गपुर खुर्दा रोड, टाटा चाकुलिया, खड़गपुर हटिया, टाटा गुआ, टाटा इतवारी, टाटा बिलासपुर, इतवारी भिमालगोंदी, इतवारी केलोद और खुर्दा रोड पुरी यह गाड़ियाँ है।
