यह सभी डेमू/मेमू गाड़ियाँ लगभग 15 मार्च से शुरू होने जा रही है और अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस किराया श्रेणी में चलाई जाएगी।
1: 06009/10 मेट्टूपालायम कोयम्बटूर मेट्टूपालायम रविवार छोड़कर बाकी 6 दिन दोनों ओरसे चलेगी। इन फेरोंमें पेरीयानायाकापालायम और थुडियालूर ऐसे दो स्टेशन के स्टापेजेस अस्थायी रूपसे रद्द किए गए है।

2: 06121/22 वृद्धाचलम सालेम वृद्धाचलम डेमू रविवार छोड़कर सप्ताह में बाकी 6 दिन दिनांक 15 से चलना शुरू हो रही है।
स्टापेजेस रद्द अस्थायी : कुट्टकुड़ी, सिरूवटटूर, मेलनारियापानूर, तलाइवसाल, वालापोडि गेट और अयोध्यापट्टनम

3: 06123/24 तिरुचिरापल्ली करुर तिरुचिरापल्ली प्रतिदिन डेमू 15/16 से चल पड़ेगी। स्टापेजेस अस्थायी रूप से रद्द, जियापुरम, मरुदुर, तिम्माच्चिपुरम


4: चेन्नई एग्मोर पुड्डुचेरी चेन्नई एग्मोर प्रतिदिन मेमू दिनांक 22 मार्च से चलेंगी। वलियानूर, वालावानुर, पारानुर, मराइमलाई नगर, कामराजार, पोथेरी यह स्टापेजेस अस्थायी रद्द किए गए है।


6: 06027/28 ताम्बरम विल्लुपुरम ताम्बरम मेमू सप्ताह में 6 दिन शनिवार को ताम्बरम से और रविवार को विल्लुपुरम से नही चलेगी। उपरोक्त गाड़ियाँ 01/02 अप्रैल से शुरू की जानी है। मराइमलाई नगर, पडालाम, अचारपक्कम यह स्टापेजेस अस्थायी रूपसे रद्द किए जा रहे है।

6: 06125/26 तिरुचिरापल्ली कराईकुड़ी तिरुचिरापल्ली डेमू 15/16 मार्च से प्रतिदिन चलेगी। नामानासामुद्रम हॉल्ट यह स्टापेज अस्थायी तौर पर रद्द किया जाता है।


7: 06014/13 कोल्लम अलापूझा कोल्लम प्रतिदिन मेमू 15/17 मार्च से शुरू होगी। मुंरोचूरूट्टू, कुरुवत्ता, तकाझी और पुन्नापारा यह स्टेशनपर अस्थायी रूप से नही रोकी जाएगी।

8: 06016/15 अलापूझा एर्नाकुलम जंक्शन अलापूझा प्रतिदिन मेमू दिनांक 15/17 से शुरू होगी। तम्बोली, कालावूर, तिरुविझा, वालायर, इज्हप्पून्ना और अरूर इन स्टापेजेस को अस्थायी रूप में रद्द किया जाता है।

9: 06018/17 एर्नाकुलम जंक्शन शोराण्णुर एर्नाकुलम जंक्शन प्रतिदिन मेमू दिनांक 15/17 से शुरू होगी। चौवारा, कोरेटी आँगड़ी, डिवाइन नगर, नैल्लाई और मुल्लूकराई स्टापेजेस अस्थायी रूप से रद्द रहेंगे।


10: 06023/24 शोराण्णुर कुन्नूर शोराण्णुर मेमू सप्ताह में 6 दिन रविवार छोड़कर चलाई जाएगी। वेलाइल्ली, चमन्चेरी, वेल्लाराक्कड़, इरक्कल, नादापुराम रोड, मुक्काल्ली, धामादम इन स्टापेजेस पर अस्थायी तौर पर नही रोकी जाएगी। उपरोक्त दोनों गाड़ियाँ पूर्णतया आरक्षित रहेगी।


यात्रीगण कृपया ध्यान दे, उपरोक्त (06023/24 को छोड़कर) सभी गाड़ियोंमे अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस किराए लागू रहेंगे। किसी भी विशेष गाड़ी के किरायोंमे कोई भी रियायत नही दी जाती है।