बिहार, आसाम, पश्चिम बंगाल ऐसे पूर्वोत्तर राज्य, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कुछ भाग ऐसे है जहां से रेलवे गाड़ियोंकी आवाजाही चल रही है। रेलवे प्रशासन अपने रेल मार्ग का निर्माण करते वक्त वन्य जीवोंके लिए विशेष गलियारे, ऊपरी पुलिया बनाकर उनकी व्यवस्था करती है। वन्य क्षेत्र में से जाने वाली गाड़ियोंपर धीमी गति से चलने के निर्बंध लगे रहते है। इसके बावजूद कुछ ऐसी घटना हो जाती है जो रेल कर्मचारियों को नई सिख दे जाती है। जरा निम्नलिखित वीडियो देखिए आपको डर, आश्चर्य और एक अलग थरार का अनुभव होगा। वीडियो में कर्मियोंके आवाज कायम रखे है।