आठ जोड़ी “लॉन्ग डिस्टेन्स” गाड़ियाँ है, प्रत्येक गाडीकी समय सारणी, चलने के दिन और डिब्बा संरचना दी गयी है। यह सभी गाड़ियाँ पूर्णतयः आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके के साथ, अगली सूचनां जारी किए जानेतक चलाई जाएगी।
1: 06073/74 चेन्नई सेंट्रल श्री सत्य साईं प्रशान्ति निलयम चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक 09/10 अप्रैल से शुरू होगी।

2: 02077/78 चेन्नई सेंट्रल विजयवाड़ा चेन्नई सेंट्रल जनशताब्दी विशेष, 03 अप्रैल से सप्ताह में छह दिन, मंगलवार के व्यतिरिक्त दोनों ओरसे चलाई जाएगी।

3: 02666/65 कन्याकुमारी हावड़ा कन्याकुमारी साप्ताहिक विशेष 03/05 अप्रैल से चलना शुरू होगी।


4: 02697/97 तिरुवनंतपुरम चेन्नई सेंट्रल तिरुवनंतपुरम साप्ताहिक विशेष 03/04 अप्रैल से शुरू हो रही है।

5: 06628/27 मंगलुरु सेंट्रल चेन्नई सेंट्रल मंगलुरू सेंट्रल प्रतिदिन विशेष 08/09 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

6: 06001/02 तिरुवनंतपुरम हज़रत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम साप्ताहिक विशेष 07/09 अप्रैल से शुरू हो रही है।


7: 06857/58 पुड्डुचेरी मंगलुरू जंक्शन पुड्डुचेरी साप्ताहिक विशेष 17/18 अप्रैल से शुरू की जा रही है।


8: 06129/30 एर्नाकुलम जंक्शन बनासवाड़ी एर्नाकुलम जंक्शन द्विसाप्ताहिक विशेष 05/06 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

