02143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 14 मार्च से प्रत्येक रविवार को सुल्तानपुर के लिए रवाना होगी और वापसीमे 02144 सुल्तानपुर से दिनांक 16 मार्च से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
डिब्बा संरचना और समयसारणी निम्नलिखित परीपत्रक अनुसार है। यह गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित रहेगी, केवल आरक्षित कन्फर्म टिकट धारक यात्रीही इन गाड़ियोंमे यात्रा कर सकते है।
