अमृतसर – जंडियाला – बियास – सनाहवाल रेल मार्ग पर गाड़ियोंका परिचालन शुरू हुवा। कल रात पहली गाड़ी 02407 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर विशेष निकाली गई, इसके उपरांत 02904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेल विशेष अपने नियमित मार्ग से रवाना की गई। उक्त गाड़ियाँ परावर्तित बियास तरनतारन मार्ग से चलाई जा रही थी।
उक्त मार्ग के लिए जारी किए गए सभी परीपत्रक जो की गाड़ियोंको रद्द/ परावर्तित / आंशिक रद्द किए जाने के संदर्भ में थे रद्द किए जा रहे है।
इस मार्ग की सभी गाड़ियाँ अपने नियमित मार्ग, समयसारणी के अनुसार चलाई जाएगी।
यात्रिओंसे निवेदन है, अपनी गाड़ियोंकी स्थिति जानने के लिए, रेल विभाग की वेबसाइट, ऍप और हेल्पलाइन 139 से जानकारी ले।


