उत्तर पश्चिम रेलवे ने परीपत्रक निकाला है, 06588 बीकानेर यशवंतपुर विशेष जो की 16 मार्च को बीकानेर से रवाना होगी और 04806 बाड़मेर यशवंतपुर विशेष जो 19 मार्च को बाड़मेर से रवाना होगी इन दोंनो गाड़ियोंकी गति बढ़ाई जा रही है। इस वजह से इनकी समयसारणी में बदलाव भी होगा जो निम्नलिखित परीपत्रक में दिया गया है। हालांकि यह गति दक्षिण पश्चिम रेलवे जे क्षेत्र में बढ़ी है और समयसारणी में बदलाव भी गदग से यशवंतपुर के बीच ही किया गया है।
