सिकन्दराबाद रेलवे स्टेशन पर गाड़ियोंके वॉशिंग टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है, अतः दिनांक 15 से लेकर 24 मार्च तक निम्नलिखित 3 जोड़ी गाड़ियाँ सिकन्दराबाद स्टेशन के बजाय काचेगुड़ा स्टेशन से परिचालित की जाएगी।
02704 सिकन्दराबाद हावडा फलकनुमा विशेष दिनांक 17 मार्च से 24 मार्च तक प्रतिदिन सिकन्दराबाद की जगह काचेगुड़ा से रवाना होगी। वहीं 02703 हावड़ा सिकन्दराबाद फलकनुमा विशेष दिनांक 16 मार्च से 23 मार्च तक प्रतिदिन सिकन्दराबाद की जगह काचेगुड़ा में समाप्त की जाएगी।
02787 सिकन्दराबाद दानापुर विशेष दिनांक 17 मार्च से 24 मार्च तक प्रतिदिन सिकन्दराबाद की जगह काचेगुड़ा से रवाना होगी। वहीं 02788 दानापुर सिकन्दराबाद फलकनुमा विशेष दिनांक 15 मार्च से 23 मार्च तक प्रतिदिन सिकन्दराबाद की जगह काचेगुड़ा में समाप्त की जाएगी।
07064 सिकन्दराबाद मनमाड़ अजन्ता विशेष दिनांक 17 मार्च से 24 मार्च तक प्रतिदिन सिकन्दराबाद की जगह काचेगुड़ा से रवाना होगी। वहीं 07063 मनमाड़ सिकन्दराबाद अजन्ता विशेष दिनांक 16 मार्च से 23 मार्च तक प्रतिदिन सिकन्दराबाद की जगह काचेगुड़ा में समाप्त की जाएगी।
उपरोक्त गाड़ियोंका काचेगुड़ा स्टेशन का आने एवं जाने का समय वहीं रहेगा जो सिकन्दराबाद से रवाना होते हुए या पहुँचने का हुवा करता था।
