1: 09227 मुम्बई सेंट्रल इन्दौर द्विसाप्ताहिक दुरन्तो विशेष 18 मार्च से प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को चलेगी, 09228 इन्दौर मुम्बई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक दुरन्तो विशेष 19 मार्च से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को चलेगी। गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके के साथ चलेगी। यह गाड़ी पुरानी 12227/28 दुरन्तो वातानुकूलित का विशेष श्रेणी का रूपांतरण है।

2: 09229 मुम्बई सेंट्रल जयपुर द्विसाप्ताहिक दुरन्तो विशेष 21 मार्च से प्रत्येक रविवार और मंगलवार को चलेगी, 09230 जयपुर मुम्बई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक दुरन्तो विशेष 23 मार्च से प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके के साथ चलेगी। यह गाड़ी पुरानी 12239/40 दुरन्तो वातानुकूलित का विशेष श्रेणी का रूपांतरण है।

3: 09231 मुम्बई सेंट्रल हापा प्रतिदिन दुरन्तो विशेष 18 मार्च से एवं 09232 हापा मुम्बई सेंट्रल प्रतिदिन दुरन्तो विशेष 19 मार्च से पूर्णतयः आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके के साथ चलेगी। यह गाड़ी पुरानी 12267/68 दुरन्तो वातानुकूलित का विशेष श्रेणी का रूपांतरण है।

4: 09371 इन्दौर पूरी साप्ताहिक हमसफ़र विशेष दिनांक 23 मार्च से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी, 09372 पूरी इन्दौर साप्ताहिक हमसफ़र विशेष 25 मार्च से पूर्णतयः आरक्षित व्यवस्थाओंके के साथ चलना शुरू होगी। पूर्व में यह गाड़ी 19317/18 क्रमांक से चल रही थी।

5: 09016 इन्दौर लिंगमपल्ली साप्ताहिक हमसफ़र विशेष दिनांक 20 मार्चसे और 09015 लिंगमपल्ली इन्दौर साप्ताहिक हमसफर विशेष दिनांक 21 मार्चसे पूर्णतयः आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके के साथ चलेंगी।

6: 09572 भावनगर सुरेंद्रनगर अनारक्षित विशेष 18 मार्चसे प्रतिदिन मेल/एक्सप्रेस अनारक्षित किराया श्रेणी में चलेगी, पूर्व में यह गाड़ी 59272 क्रमांक से चलती थी।

7: 09503 सुरेंद्रनगर भावनगर अनारक्षित विशेष 18 मार्चसे प्रतिदिन मेल/एक्सप्रेस अनारक्षित किराया श्रेणी में चलेगी, पूर्व में यह गाड़ी 59203 क्रमांक से चलती थी।

8: 09525/26 भावनगर महुवा भावनगर अनारक्षित विशेष 18 मार्चसे प्रतिदिन मेल/एक्सप्रेस अनारक्षित किराया श्रेणी में चलेगी, पूर्व में यह गाड़ी 19205/06 और 59225/26 क्रमांक से चलती थी।

9: 09271/72 वेरावळ अमरेली वेरावळ मीटर गेज विशेष प्रतिदिन मेल/एक्सप्रेस किराया श्रेणी में दिनांक 18/19 से चलेगी।
