
यह सुन्दर फोटो देखिए,
भारतीय रेलवे का सिलिगुड़ी जंक्शन स्टेशन ऐसा एकमात्र रेलवे स्टेशन है, जहाँपर रेलवे के तीनों गेज की गाड़ियाँ चल सकती है।
एक ही स्टेशन पर तीनों, ब्रॉड गेज, मीटर गेज और नैरो गेज की गाड़ियाँ चलने के लिए तैयार खड़ी हो और “आईसिंग ऑन द केक एन्ड चैरी ऑन द टॉप” उन गाड़ियोंको स्टीम लोको खींचने वाले हो। आहा हा! क्या बहार है! मित्रों, यह अनुपम दृश्य 2006 में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) की 125 वीं वर्षगांठ के अवसर का था।
नैरो गेज (NG) सिलीगुड़ी से टिंडरिया तक चली थी, मीटर गेज (MG) बागडोगरा तक और ब्रॉड गेज (BG) चालसा तक चली थी। तीनो ही गाड़ियोंको एक ही समय एक साथ रवाना किया गया।
यह स्टेशन, सिलीगुड़ी जंक्शन (SGUJ) अभी भी भारतीय रेल में सभी 3 गेज होने का गौरव रखता है। जहां सिलीगुड़ी – बागडोगरा अब ड्यूअल गेज याने दोहरी गेज, तीन रेल की पटरी है।
Courtesy: RailPost.in, Sudipta Kundu. Pic by Trilakya Dhara From 2006.