निम्नलिखित 5 जोड़ी गाड़ियाँ अपने पूर्वनियोजित समयसारणी के अनुसार जून माह के आखिर तक चलती रहेगी। यात्रीगण से निवेदन है, कृपया शुरू होने की और अन्त की तारीखोंपर ध्यान दे। यह सभी गाड़ियाँ आरक्षित विशेष रहेगी।
02819/20 भुबनेश्वर आनंदविहार भुबनेश्वर द्विसाप्ताहिक संपर्कक्रांति विशेष 04/06 अप्रैल से शुरू होगी।
08311/12 संबलपुर मंडुआडीह (बनारस) संबलपुर द्विसाप्ताहिक विशेष 04/05 अप्रैल से शुरू हो रही है।
02851/52 विशाखापट्टनम हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम द्विसाप्ताहिक स्पेशल 02/04 अप्रैल से शुरू होगी।
02887/88 विशाखापट्टनम हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम स्पेशल 01/03 अप्रैल से सप्ताह में 5 दिन, शुरू होगी।
08477/78 पुरी योगनगरी हृषिकेश पुरी प्रतिदिन विशेष 01/04 मई से चल पड़ेगी।

