यह चारों गाड़ियाँ क्लोन, आरक्षित विशेष गाड़ियाँ है और विशेष किराया श्रेणी से चलाई जाएगी। यात्रीगण कृपया परिचालन पर ध्यान देवे।
09005/06 बांद्रा जयपुर बांद्रा हमसफ़र क्लोन विशेष, विशेष किरायोंके साथ दिनांक 26 मार्च को बांद्रा से और 27 मार्च को जयपुर से रवाना होगी।

09143/44 बांद्रा भगत की कोठी बांद्रा हमसफ़र क्लोन विशेष, दिनांक 25 को बांद्रा से और 26 को भगत की कोठी से निकलेगी।

09049/50 सूरत मुजफ्फरपुर सूरत वाया वडोदरा, रतलाम, मक्सी, गुना, आग्रा, कानपुर, लखनऊ, आजमगढ़, मऊ, छपरा होकर चलेगी। दिनांक 26 को सूरत से और 28 को मुजफ्फरपुर से निकलेगी।

09067/68 उधना मडगांव उधना क्लोन विशेष, दिनांक 26 को उधना से और 27 को मडगांव से निकलेगी। यह गाड़ी में वातानुकूलित के साथ साथ स्लिपर एकोमोडेशन उपलब्ध है।
