04151/04152 कानपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस कानपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक, 04133/04134 प्रयागराज यशवंतपुर प्रयागराज सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष, 04183/04184 झाँसी पुणे झांसी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष और 04117/04118 प्रयागराज आनंदविहार प्रयागराज सुपरफास्ट साप्ताहिक होली विशेष ऐसा नियोजन है। उपरोक्त गाड़ियाँ 1.3 गुना विशेष किराया श्रेणी में, पूर्णतयः आरक्षित श्रेणी में चलाई जाएगी।
1: 04151/04152 कानपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस कानपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक,
यह गाड़ी फिलहाल चल रही है, जिसे यात्रिओंका बढ़िया रिस्पॉन्स मिलता देख, 30 जुलाई तक विस्तारित किया जा रहा है।
04151 कानपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07 मई से 30 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर से चलेगी, वही वापसीमे 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कानपुर 08 मई से 31 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से निकलेगी। यह गाड़ी कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल और लोकमान्य तिलक टर्मिनस ऐसे चलेगी।
2: 04133 प्रयागराज यशवंतपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष दिनांक 04 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को और 04134 यशवंतपुर प्रयागराज सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष दिनांक 07 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को यशवंतपुर से निकलेगी। इस मार्गपर पहले भी यह गाड़ी चल चुकी है।
3: 04183 झांसी पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष दिनांक 07 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को और 04184 पुणे झाँसी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष दिनांक 08 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को पुणे से निकलेगी। इस मार्गपर पहले भी यह गाड़ी चल चुकी है।
4: 04117 प्रयागराज आनंदविहार सुपरफास्ट साप्ताहिक होली विशेष दिनांक 30 मार्च, 02 और 04 एप्रेल को प्रयागराज से निकलेगी वापसीमे 04118 आनंदविहार प्रयागराज सुपरफास्ट साप्ताहिक होली विशेष दिनांक 31 मार्च, 03 और 05 एप्रेल को आनंदविहार से निकलेगी। यह गाड़ी केवल 3 फेरोंके लिए घोषित की गई है।