पूर्णतयः रद्द गाड़ियाँ : दिनांक 26 मार्च
01489 पुणे दौंड शटल
01490 दौंड पुणे शटल
01491 पुणे दौंड शटल
01492 दौंड पुणे शटल
07313 पनवेल नान्देड विशेष जो पनवेल से दिनांक 26 मार्च को चलनेवाली थी, रद्द रहेगी।
07314 नान्देड पनवेल विशेष जो नान्देड से दिनांक 25 मार्च को चलनेवाली थी, रद्द रहेगी।
01417 पुणे नागपुर विशेष जो पुणे से दिनांक 25 मार्च को चलनेवाली थी, रद्द रहेगी।
01418 नागपुर पुणे विशेष जो नागपुर से दिनांक 26 मार्च को चलनेवाली थी, रद्द रहेगी।
02118 अमरावती पुणे विशेष जो अमरावती से दिनांक 25 मार्च को चलनेवाली थी, रद्द रहेगी।
02223 पुणे अमरावती विशेष जो पुणे से दिनांक 26 मार्च को चलनेवाली थी, रद्द रहेगी।

परावर्तित की गई गाड़ियाँ
02629 यशवंतपुर हज़रत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रान्ति विशेष जो दिनांक 25 मार्च को यशवंतपुर से निकलेगी, अपना नियमित मार्ग मिरज पुणे दौंड के बजाय मिरज, कुरडूवाड़ी, दौंड होकर चलेगी, यह गाड़ी पुणे नही जाएगी।

आंशिक रद्द गाड़ियाँ
02944 इन्दौर दौंड विशेष, जो दिनांक 25 मार्च को इन्दौर से चलेगी, पुणे स्टेशन पर समाप्त कर दी जाएगी। पुणे से आगे दौंड तक रद्द रहेगी। उसी प्रकार 02943 दौंड इन्दौर विशेष गाड़ी दिनांक 26 मार्च को दौंड के बजाय पुणे स्टेशन से अपनी इन्दौर की यात्रा आरम्भ करेगी।

उपरोक्त सूचना मण्डल प्रबंधक, पुणे के ट्विटर अकाउंट से उधृत की गई है।