निम्नलिखित 3 जोड़ी विशेष गाड़ियाँ पूर्णतयः आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके साथ चलाई जाएगी। इन गाड़ियोंको नियमित किरायोंसे 1.3 गुना ज्यादा विशेष किराया श्रेणी में 15/6/2021 तक चलाया जा रहा है।
09579 राजकोट दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक विशेष दिनांक 15 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को चलना शुरू होगी, 09580 दिल्ली सराय रोहिल्ला राजकोट साप्ताहिक विशेष दिनांक 16 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। आगामी शून्याधारित समयसारणी में इस गाडीको 20913/14 राजकोट दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट कर चलाया जाना है।

09237/38 राजकोट रीवा राजकोट साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 11/12 अप्रैल से शुरू की जा रही है। 09237 राजकोट से प्रत्येक रविवार को चलेगी, 09238 रीवा से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

09260/59 भावनगर कोचुवेली भावनगर साप्ताहिक विशेष दिनांक 13/15 अप्रैल से शुरू हो रही है। 09260 भावनगर से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी, 09259 कोचुवेली से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।


09571/72 राजकोट पोरबंदर राजकोट अनारक्षित प्रतिदिन एक्सप्रेस विशेष दोनों ओरसे दिनांक 04 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भक्तिनगर स्टेशन का स्टापेज अस्थायी रूपसे, तकनीकी कार्य हेतु रद्द किया गया है।
