पुणे से मिरज, कोल्हापुर रेल मार्ग का दोहरीकरण, विद्युतीकरण का कार्य साथ साथ चल रहा है। इसी बीच मध्य रेलवे ने पुणे से लोणन्द होते हुए फलटण के लिए डेमू गाड़ी शुरू करने की घोषणा की है, जिसका उद्धाटन दिनांक 30 मार्च को दोपहर 15:00 बजे, रेल मन्त्री पीयूष गोयल करेंगे। यह उद्धाटन विशेष गाड़ी, फलटण से रवाना होगी।



दिनांक 31 मार्च से 01435 पुणे फलटण डेमू, 01436 फलटण पुणे डेमू सप्ताह में 6 दिन, रविवार छोड़कर अपने नियमित फेरे शुरू कर देगी। साथ ही 01433/34 लोनन्द फलटण लोनन्द के भी फेरे चलेंगे। संक्रमण काल के रेल बन्द के पूर्व में यह सेवा 71431/2/33/34 क्रमांक से चल रही थी।