1: 06787 तिरुनेलवेली श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष दिनांक 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को शुरू हो रही है, वापसीमे 06788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा तिरुनेलवेली साप्ताहिक विशेष दिनांक 15 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। पूर्व में यह गाड़ी 16687/88 मंगालुरु श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच नवयुग एक्सप्रेस बन चल रही थी, जिसे ईरोड से तिरुनेलवेली तक 16787/88 लिंक से मिलाया जाता था। अब लिंक एक्सप्रेस बन्द हो कर यह सीधी गाड़ी चलेगी।


2: 06167/68 तिरुवनंतपुरम हजरत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम साप्ताहिक विशेष दिनांक 13/16 को शुरू हो रही है।

3: 02648 कोचुवेली कोरबा द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को चलेगी और 02647 कोरबा कोचुवेली द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 14 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी। पूर्व में यह गाड़ी 22648/47 क्रमांक से तिरुवनंतपुरम से कोरबा के बीच चल रही थी।


