उत्तर मध्य रेलवे के आग्रा कैंट – राजा की मण्डी रेल मार्ग पर रेल मार्ग के अद्यतनीकरण किया जा रहा है। इसके चलते 02403/04 प्रयागराज जयपुर प्रयागराज विशेष और 03237/38 एवं 03239/40 पटना कोटा पटना विशेष गाड़ियोंके परिचालन समय मे दिनांक 15 अप्रैल से बदलाव हो रहा है। यह गाड़ियाँ अपने नियमित मार्ग इटावा, टूण्डला, आग्रा कैंट के बजाय अब इटावा, उड़ी मोर, भंडाई, आग्रा कैंट इस नए मार्ग से चलेगी।
02403/04 प्रयागराज जयपुर प्रयागराज विशेष

03237/38 और 03239/40 पटना कोटा पटना विशेष
यात्रीगण कृपया बदलाव की प्रभावी तिथी, जो प्रारंभिक स्टेशनसे दी गयी है, उस पर ध्यान दे।

02367 भागलपुर आनंदविहार विशेष दिनांक 15 अप्रैल से भागलपुर से चलेगी, कानपुर सेंट्रल का समय परिवर्तन हो रहा है।

09040/09038 बरौनी बान्द्रा टर्मिनस विशेष, दिनांक 15 अप्रैल से बरौनी से चलेगी, फफुंद से फिरोजाबाद तक समय परिवर्तन हो रहा है।