मध्य रेल के सोलापुर मण्डल में भालवणी – भिगवन रेल मार्ग दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, इस कार्य के चलते 07 अप्रैल तक निम्नलिखित गाड़ियाँ बाधित रहेंगी। मध्य रेल ने कुछ गाड़ियोंका मार्ग परिवर्तन किया है और कुछ गाड़ियोंको रद्द किया है। इसका ब्यौरा विस्तारपूर्वक दे रहे है।
परावर्तित मार्ग से चलनेवाली गाड़ियाँ
1: 06339 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई से नागरकोईल जंक्शन के बीच सप्ताह में चार दिन चलनेवाली विशेष गाड़ी, दिनांक 01, 03, 06 और 07 अप्रैल को अपने नियमित मार्ग से ठाणे से करुर तक परावर्तित रहेगी। यह गाड़ी ठाणे से कोंकण रेल होकर शोरानुर, इरोड होकर करुर से आगे नागरकोईल तक नियमित मार्ग पर चलेगी।
2: 06340 नागरकोईल जंक्शन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई के बीच सप्ताह में 4 दिन चलनेवाली विशेष गाड़ी, दिनांक 02, 05, 06 और 07 अप्रैल को अपने नियमित मार्ग से करुर से ठाणे तक परावर्तित मार्ग से चलेगी। नागरकोईल , करुर के बाद इरोड, शोरानुर से आगे कोंकण रेल मार्ग से ठाणे आएगी ओर आगे मुम्बई पोहोचेगी।
3: 06351 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई से नागरकोईल जंक्शन के बीच सप्ताह में दो दिन चलनेवाली विशेष गाड़ी, दिनांक 02 और 05 अप्रैल को अपने नियमित मार्ग से ठाणे से तिरुचिरापल्ली तक परावर्तित रहेगी। यह गाड़ी ठाणे से कोंकण रेल होकर शोरानुर, इरोड होकर तिरुचिरापल्लीसे आगे नागरकोईल तक नियमित मार्ग पर चलेगी।
4: 06352 नागरकोईल जंक्शन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई के बीच सप्ताह में 2 दिन चलनेवाली विशेष गाड़ी, दिनांक 01 और 04 अप्रैल को अपने नियमित मार्ग से तिरुचिरापल्ली से ठाणे तक परावर्तित मार्ग से चलेगी। नागरकोईल, तिरुचिरापल्ली के बाद इरोड, शोरानुर से आगे कोंकण रेल मार्ग से ठाणे आएगी ओर आगे मुम्बई पोहोचेगी।
पूर्णतयः रद्द गाड़ियाँ
1: 01157 पुणे सोलापुर सप्ताह में 5 दिन चलनेवाली विशेष गाड़ी दिनांक 01, 02, 05, 06 और 07 अप्रैल को नही चलेगी।
2: 01158 सोलापुर पुणे सप्ताह में 5 दिन चलनेवाली विशेष गाड़ी दिनांक 01, 02, 05, 06 और 07 अप्रैल को नही चलेगी।
3: 07613 पनवेल से नान्देड के बीच प्रतिदिन चलनेवाली विशेष गाड़ी दिनांक 02 से 08 अप्रैल तक नही चलेगी।
4: 07614 नान्देड से पनवेल के बीच प्रतिदिन चलनेवाली विशेष गाड़ी दिनांक 01 से 07 अप्रैल तक नही चलेगी।
5: 08519 विशाखापट्टनम से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच प्रतिदिन चलनेवाली विशेष गाड़ी दिनांक 31 मार्च से 06 अप्रैल तक नही चलेगी।
6: 08520 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से विशाखापट्टनम के बीच प्रतिदिन चलनेवाली विशेष गाड़ी दिनांक 02 से 08 अप्रैल को नही चलेगी।

