01251/52 पुणे काजीपेट पुणे साप्ताहिक विशेष
01251 पुणे काजीपेट साप्ताहिक विशेष दिनांक 09, 16 और 23 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी और काजीपेट तक न जाते हुए बल्हारशहा तक ही चलेगी। 30 अप्रैल से पुणे से चलनेवाली 01251 काजीपेट तक नियमित होगी। वापसीमे 01252 काजीपेट पुणे साप्ताहिक विशेष दिनांक 11, 18 और 25 अप्रैल को प्रत्येक रविवार को बल्हारशहा से पुणे की ओर रवाना होगी, और 02 मई से काजीपेट से नियमित रवाना होगी।


01057/58 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई अमृतसर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई विशेष, दिनांक 10 अप्रैल से मुम्बई से प्रतिदिन एवं 13 अप्रैल से अमृतसर से प्रतिदिन शुरू होगी।



01159/60 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई डॉ एम जी आर चेन्नई सेंट्रल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई विशेष, दिनांक 10 अप्रैल से मुम्बई से और 11 अप्रैल से चेन्नई से प्रतिदिन चलेगी।



06336/35 नागरकोईल गांधीधाम नागरकोईल साप्ताहिक विशेष दिनांक 27 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को नागरकोईल और 30 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से चलेगी।


06614/13 कोयम्बटूर राजकोट कोयम्बटूर साप्ताहिक विशेष दिनांक 23 एप्रेल से प्रत्येक शुक्रवार को कोयम्बटूर से और 25 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को राजकोट से रवाना होगी।


उपरोक्त सभी गाड़ियाँ केवल आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके के साथ ही चलेगी। केवल कन्फर्म टिकट धारक यात्रिओंको ही इन गाड़ियोंमे यात्रा करने की अनुमति है।