1: 01051/52 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हावडा लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष (पूर्व में 12151/52 समरसता एक्सप्रेस) दिनांक 08 अप्रैल से लो ति ट से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार को शाम 20:35 को निकल तीसरे दिन प्रातः 6:45 को हावडा पोहोचेगी। वापसी में 01052 हावडा से दिनांक 10 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार को शाम 20:00 बजे निकल तीसरे दिन प्रातः 5:30 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पोहोचेगी। यह गाड़ी नागपुर, बिलासपुर, राउरकेला, चक्रधरपुर, पुरुलिया, आद्रा, बांकुड़ा, मिदनापुर, खड़गपुर, सांतरागाछी होकर चलेगी।
01051/52 विशेष गाड़ी की समयसारणी के लिए रेलवे की अधिकृत वेबसाइट www.irctc.co.in पर देखे।
2: 02145/46 लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूरी लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष, दिनांक 11 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को लो ति ट से शाम 20:35 को चलेगी और तीसरे दिन प्रातः 6:55 को पूरी पोहोचेगी। वापसीमे 02146 पूरी से दिनांक 13 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को शाम 21:45 को निकल तीसरे दिन प्रातः 7:25 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पोहोचेगी। यह गाड़ी वाया नागपुर, रायपुर, टिटलागढ़, सम्बलपुर, भुबनेश्वर खुर्दा रोड होकर चलेगी। पूर्व में 12145/46 क्रमांक से चलाई जा रही थी।
02145/46 विशेष गाड़ी की समयसारणी के लिए रेलवे की अधिकृत वेबसाइट www.irctc.co.in पर देखे।
आरक्षण : 02145 लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूरी विशेष और 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हावडा विशेष को बुकिंग्ज 04 अप्रैल से सभी PRS आरक्षण काउंटर्स और रेलवे की आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। ध्यान रहे, यह गाड़ियाँ में केवल आरक्षित कन्फर्म टिकट धारक ही यात्रा की अनुमति प्राप्त है।