काजीपेट से बल्हारशहा खण्ड पर, कोलानुर – पोटकापल्ली तीसरे रेल मार्ग के तकनीकी कार्य हेतु दिनांक 11 से 24 अप्रैल तक रेल मार्ग बन्द किया जा रहा है। 17 जोड़ी याने 34 गाड़ियोंके फेरे रद्द किए जा रहे है और 4 जोड़ी याने 8 गाड़ियाँ अपने नियमित मार्ग के बजाए परावर्तित मार्ग से चलेगी। यात्रिओंसे निवेदन है, कृपया निम्नलिखित सूची देखकर अपनी यात्रा का नियोजन करे।
पूर्णतयः रद्द गाड़ियाँ
02757/02758 सिकंदराबाद सिरपुर कागजनगर सिकन्दराबाद प्रतिदिन विशेष दिनांक 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नही चलाई जाएगी।
07011/07012 हैदराबाद सिरपुर कागजनगर हैदराबाद प्रतिदिन विशेष दिनांक 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नही चलाई जाएगी।
07233 सिकंदराबाद सिरपुर कागजनगर प्रतिदिन विशेष दिनांक 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक नही चलाई जाएगी और 07234 सिरपुर कागजनगर सिकन्दराबाद प्रतिदिन विशेष दिनांक 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नही चलाई जाएगी।
02787 सिकन्दराबाद दानापुर विशेष दिनांक 24 अप्रैल को नही चलेगी और 02788 दानापुर सिकन्दराबाद विशेष दिनांक 23 अप्रैल को दानापुर से नही चलेगी।
02511 गोरखपुर कोचुवेली त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 11, 15, 16, 18, 22 एवं 23 को गोरखपुर से नही चलेगी। 02512 कोचुवेली गोरखपुर त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 11, 13, 14, 18, 20 एवं 21 को कोचुवेली से नही चलेगी।
02521 बरौनी एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष दिनांक 12 अप्रैल सोमवार को बरौनी से नही चलेगी। 02522 एर्नाकुलम बरौनी साप्ताहिक विशेष दिनांक 16 अप्रैल को शुक्रवार को एर्नाकुलम से नही चलेगी।
06249 यशवंतपुर हज़रत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रान्ति विशेष सप्ताह में 5 दिन, दिनांक 10, 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21 और 23 अप्रैल को यशवंतपुर से नही चलेगी। 06250 हज़रत निजामुद्दीन यशवंतपुर सम्पर्क क्रान्ति विशेष सप्ताह में 5 दिन, दिनांक 10, 11, 12, 13, 15, 17, 18, 19, 20 और 22 अप्रैल को यशवंतपुर से नही चलेगी।
02251 यशवंतपुर कोरबा साप्ताहिक विशेष दिनांक 09, 16 एवं 23 अप्रैल शुक्रवार को यशवंतपुर से नही चलेगी और 02252 कोरबा यशवंतपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 11, 18, एवं 25 अप्रैल रविवार को कोरबा से नही चलेगी।
02683 यशवंतपुर लखनऊ साप्ताहिक विशेष दिनांक 12 एवं 19 अप्रैल सोमवार को यशवंतपुर से नही चलेगी और 02684 लखनऊ यशवंतपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 15 एवं 22 अप्रैल गुरुवार को लखनऊ से नही चलेगी।
05023 गोरखपुर यशवंतपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 13 एवं 20 अप्रैल मंगलवार को गोरखपुर से नही चलेगी और 05024 यशवंतपुर गोरखपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 15 एवं 22 अप्रैल गुरुवार को यशवंतपुर से नही चलेगी।
06077 कोयम्बटूर हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक विशेष दिनांक 11 एवं 18 अप्रैल रविवार को कोयम्बटूर से नही चलेगी और 06078 हज़रत निजामुद्दीन कोयम्बटूर साप्ताहिक विशेष दिनांक 14 एवं 21 अप्रैल बुधवार को हज़रत निजामुद्दीन से नही चलेगी।
02285 सिकन्दराबाद हज़रत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक दुरन्तो विशेष दिनांक 22 अप्रैल गुरुवार को नही चलेगी और 02286 हज़रत निजामुद्दीन सिकन्दराबाद द्विसाप्ताहिक दुरन्तो विशेष दिनांक 23 अप्रैल शुक्रवार को निजामुद्दीन से नही चलेगी।
06151 एम जी आर चेन्नई सेंट्रल हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक गरीबरथ विशेष दिनांक 10 एवं 17 अप्रैल शनिवार को चेन्नई से नही चलेगी। 06152 हज़रत निजामुद्दीन एम जी आर चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक गरीबरथ विशेष दिनांक 12 एवं 19 अप्रैल सोमवार को निजामुद्दीन से नही चलेगी।
07007 सिकन्दराबाद दरभंगा साप्ताहिक विशेष दिनांक 20 अप्रैल मंगलवार को सिकन्दराबाद से नही चलेगी और 07008 दरभंगा सिकन्दराबाद साप्ताहिक विशेष दिनांक 23 अप्रैल शुक्रवार को दरभंगा से नही चलेगी।
06787 तिरुनेलवेली श्रीमातावैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष दिनांक 12 एवं 19 अप्रैल सोमवार को तिरुनेलवेली से नही चलेगी और 06788 श्रीमातावैष्णो देवी कटरा तिरुनेलवेली साप्ताहिक विशेष दिनांक 15 एवं 22 अप्रैल गुरुवार को कटरा से नही चलेगी।
06167 तिरुवनंतपुरम हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक विशेष दिनांक 13 एवं 20 अप्रैल मंगलवार को तिरुवनंतपुरम से नही चलेगी और 06168 हज़रत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम साप्ताहिक विशेष दिनांक 16 एवं 23 अप्रैल शुक्रवार को निजामुद्दीन से नही चलेगी।
02647 कोरबा कोचुवेली द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 14, 17, 21 एवं 24 अप्रैल बुधवार, शनिवार को कोरबा से नही चलेगी, 02648 कोचुवेली कोरबा द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल सोमवार, गुरुवार को कोचुवेली से नही चलेगी।
परावर्तित मार्ग से चलनेवाली गाड़ियाँ
1: 02792 दानापुर सिकन्दराबाद प्रतिदिन विशेष दिनांक 10 अप्रैल से 24 अप्रैल तक और 02791 सिकन्दराबाद दानापुर प्रतिदिन विशेष दिनांक 11 अप्रैल से 23 अप्रैल तक अपने नियमित मार्ग सिकन्दराबाद, बल्हारशहा, इटारसी, प्रयागराज, वाराणसी, दानापुर की बजाय परावर्तित मार्ग – सिकन्दराबाद, निझामाबाद, मुदखेड़, नान्देड, पूर्णा, अकोला, खण्डवा, इटारसी ऐसे चलेगी।
उपरोक्त परिचालन के दिनोंमें यह गाड़ियाँ परावर्तित मार्ग के कारण,अपने नियमित ठहराव काजीपेट, पेड़ापल्ली, रामागुण्डम, मंचरियाल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, काटोल, बैतूल और घोड़ाडोंगरी को छोड़ते हुए चलेगी।
2: 02589 गोरखपुर सिकन्दराबाद साप्ताहिक विशेष दिनांक 13 एवं 20 अप्रैल मंगलवार और 02590 सिकन्दराबाद गोरखपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 11 एवं 18 अप्रैल रविवार को अपने नियमित मार्ग – गोरखपुर, कानपुर, झाँसी, इटारसी, नागपुर, बल्हारशहा, सिकन्दराबाद के बजाय परावर्तित मार्ग – सिकन्दराबाद, निझामाबाद, मुदखेड़, नान्देड, पूर्णा, अकोला, खण्डवा, इटारसी ऐसे चलेगी।
उपरोक्त परिचालन के दिनोंमें यह गाड़ियाँ परावर्तित मार्ग के कारण, अपने नियमित ठहराव काजीपेट, रामागुण्डम, मंचरियाल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशहा, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, आमला, बैतूल और घोड़ाडोंगरी को छोड़ते हुए चलेगी।
3: 02591 गोरखपुर यशवंतपुर द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 12, 17 एवं 19 अप्रैल सोमवार, शनिवार को और 02592 यशवंतपुर गोरखपुर द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल सोमवार, गुरुवार को अपने नियमित मार्ग – गोरखपुर, कानपुर, झाँसी, इटारसी, नागपुर, बल्हारशहा, सिकन्दराबाद के बजाय परावर्तित मार्ग – सिकन्दराबाद, निझामाबाद, मुदखेड़, नान्देड, पूर्णा, अकोला, खण्डवा, इटारसी ऐसे चलेगी।
उपरोक्त परिचालन के दिनोंमें यह गाड़ियाँ परावर्तित मार्ग के कारण, अपने नियमित ठहराव काजीपेट, रामागुण्डम, मंचरियाल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशहा, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, आमला, बैतूल और घोड़ाडोंगरी को छोड़ते हुए चलेगी।
4: 02805/06 विशाखापट्टनम नई दिल्ली विशाखापट्टनम प्रतिदिन विशेष दिनांक 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक अपने नियमित मार्ग – विशाखापट्टनम, विजयवाडा, वरंगल, बल्हारशहा, नागपुर, इटारसी, आग्रा, नई दिल्ली के बजाए परावर्तित मार्ग – सिम्हाचल्लम नार्थ, विजयनगरम, रायागड़ा, टिटलागढ़, रायपुर, गोंदिया, नागपुर होकर चलेगी।
उपरोक्त परिचालन के दिनोंमें यह गाड़ियाँ परावर्तित मार्ग के कारण, अपने नियमित ठहराव दुव्वाड़ा, अनकापल्ले, सामलकोट, राजमुन्दरी, तादिपल्लीगुडम, इलुरु, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, पेड़ापल्ली, रामागुण्डम, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशहा, चंद्रपुर को छोड़ते हुए चलेगी।