ख़्वाब हो या तुम कोई हक़ीकत, कौन हो तुम बतलाओ हे… हे….
सच, क्या कहे? लेकिन मन मे लड्डू फूटा? फूटा के नही?
जी। फिलहाल तो 01121 भुसावल पुणे विशेष आरक्षित मेमू दिनांक 15 और 29 अप्रैल को पुणे के लिए रवाना होगी और वापसीमे 01122 पुणे भुसावल विशेष आरक्षित मेमू दिनांक 16 और 30 अप्रैल को पुणे से रवाना होगी। समयसारणी निम्नलिखित है।

जहाँतक बात यह है, मेमू गाड़ियोंकी यह प्रयोगात्मक दौड़ है। हम आशा करते है, यही समयसारणी से इस मेमू को नियमित प्रतिदिन चलाए जाने की आवश्यकता है, जो क्षेत्र के यात्रिओंकी माँग को पूरा करेगी।