02542/02541 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर सन्त कबीर धाम एक्सप्रेस का गाड़ी क्रमांक दिनांक 11/12 अप्रैल से 02103/02104 यह होगा। और जब यात्री गाड़ियाँ नियमित हो जाएगी तब यह गाड़ी क्रमांक 20103/20104 rdहो जायेंगे।
**निम्नलिखित समयसारणी में 02103 का लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से छुटने का समय 23:00 की जगह 05:23 यह पढ़े।

01015/16 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस का गाड़ी क्रमांक दिनांक 11/13 अप्रैल से 02538/37 यह हो जाएगा और गाड़ियाँ नियमित किए जानेपर 22538/22537 ऐसा हो जाएगा। rdयह गाड़ी सुपरफास्ट बनाई गई है। स्टापेजेस में भी इगतपुरी रद्द किया गया है, नेपानगर स्टेशन के ठहराव को एक्सपेरिमेंट बेसिस पर शुरू रखा गया है।


05017/18 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर काशी एक्सप्रेस अप्रेल 09और 11 से LHB रैक से चलेगी, गाड़ी क्रमांक में फ़िलहाल तो बदलाव नही है, मगर गाड़ियाँ नियमित होगी तब वही पुराना 15017/18 नम्बर शुरू हो जाएगा।

