उपरे NWR ने अपनी 7 जोड़ी अनारक्षित डेमू गाड़ियोंकी सूची परीपत्रक जारी किया है। निम्नलिखित परीपत्रक में MSPC याने मेल/एक्सप्रेस विशेष और PSPC सवारी गाड़ी विशेष ऐसा समझा जाता है। हालाँकि रेलवे बोर्ड की ओरसे सूचना प्रलंबित है, की इन गाड़ियोंके किराए किस तरह लगाए जाएंगे। इस के बारे में, रेलवे की ओरसे, आगे सूचना जारी की जाएगी।
यात्रीगण कृपया उपरे NWR के परीपत्रक को यथास्थित समझे और भी कोई जानकारी लेने की जरूरत हो तो, रेलवे की 139 पूछताछ प्रणाली से जानकारी लेवे।
04858/57 चुरू सीकर चुरू PSPC प्रतिदिन विशेष डेमू, दिनांक 10/11 से शुरू होगी।

04873/74 रतनगढ़ सरदारशहर रतनगढ़ PSPC प्रतिदिन डेमू, दिनांक 11 से शुरू होगी।


04856/55 रतनगढ़ बीकानेर रतनगढ़ PSPC प्रतिदिन डेमू, दिनांक 12 से शुरू होगी।

04869/70 रतनगढ़ सरदारशहर रतनगढ़ PSPC प्रतिदिन डेमू 12 अप्रैल से शुरू होगी।


04871/72 रतनगढ़ सरदारशहर रतनगढ़ PSPC प्रतिदिन डेमू 12 अप्रैल से शुरू होगी।

04875/76 जोधपुर भीलड़ी जोधपुर PSPC प्रतिदिन डेमू 10 अप्रैल से शुरू होगी।


04841/42 जोधपुर बाड़मेर जोधपुर MSPC प्रतिदिन डेमू 10/11 अप्रैल से शुरू होगी।


04850 चूरू रतनगढ़ डेमू विशेष में 11 अप्रैल से समय परिवर्तन किया जा रहा है, कृपया इसकी नोट लेवे।
