
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 02444/43 चूरू दिल्ली सराय रोहिल्ला चूरू प्रतिदिन विशेष का डेगाना तक विस्तार किया जा रहा है।
यह रेलसेवा जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर के मध्य संचालित थी, जोधपुर मण्डल के मकराना डेगाना मेडता रोड स्टेशनों के बीच रेल पटरी के नवीनीकरण के कार्य हेतु इंजीनियरिंग ब्लाॅक के कारण यह विशेष गाड़ी पहले चूरू और अब डेगाना से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलाई जा रही है।