07107/08 मडगाँव मंगालुरु मडगाँव सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक रविवार छोड़कर दिनांक 12 अप्रैल सोमवार से मडगाँव और मंगालुरु से चलना शुरू करेंगी। यह गाड़ी 30 जून तक चलाने का परीपत्रक दिया गया है। इस डेमू विशेष का किराया दर पूर्णतयः आरक्षित होने के कारण, आरक्षित मेल एक्सप्रेस के रेट से लगाया जाएगा।
यात्रीगण कृपया इस बात का ध्यान रखे, कोंकण रेलवे में 10 जून के बाद 30 अक्टूबर तक मान्सून समयसारणी लागू हो जाती है। अतः 10 जून से यह गाड़ी मॉनसून समयसारणी के अनुसार चलाई जाएगी।

