मध्य रेलवे के टर्मिनल स्टेशनोंपर, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, दादर, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनोंपर प्लेटफार्म टिकट तुरन्त प्रभाव से बन्द किए गए है।
यात्रिओंकी अनावश्यक भीड़ और बिना यात्री टिकट ही रेल गाड़ी में रवाना हो जाना, इसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। गौरतलब यह है, की आज ही मध्य रेल की ओर से मीडिया और सोशल मीडिया को यह आवाहन किया गया, बीते वर्ष के पुराने वीडियो और तस्वीरों को पोस्ट कर के यात्रिओंके मन मे सम्भ्रम फैलाया जा रहा है। जब की यात्रिओंके लिए ढेरों गाड़ियाँ चलाई जा रही है। आवश्यकता देख अतिरिक्त सेवाएं भी मुहैय्या करवाई जा रही है।
यात्रिओंसे नम्र निवेदन है, कृपया उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें।