01105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर सुपरफास्ट विशेष मंगलवार दिनांक 13, 20 एवं 27 अप्रैल को चलेगी। वापसीमे 01106 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष बुधवार को दिनांक 14, 21 एवं 28 अप्रैल को चलेगी।
05077 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष रविवार, सोमवार को दिनांक 11 एवं 12 अप्रैल को चलेगी। वापसीमे 05078 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर विशेष मंगलवार, बुधवार को दिनांक 13 एवं 14 अप्रैल को चलेगी।


01429 पुणे दानापुर सुपरफास्ट विशेष दिनांक 12, 16 एवं 20 अप्रैल को चलेगी और वापसीमे 01430 दानापुर पुणे दिनांक 14, 18 एवं 22 अप्रैल को चलेगी।

01427 पुणे भागलपुर विशेष दिनांक 12, 16 एवं 20 अप्रैल को चलेगी और वापसीमे 01428 दानापुर पुणे दिनांक 13, 17 एवं 21 अप्रैल को चलेगी।

01425 पुणे गोरखपुर विशेष दिनांक 11 अप्रैल को चलेगी और वापसीमे 01426 गोरखपुर पुणे विशेष दिनांक 13 अप्रैल को चलेगी।


01437 पुणे लखनऊ वातानुकूलित विशेष, पुणे से यह गाड़ी सोमवार दिनांक 12, 19, 26 अप्रैल को चलेगी, वापसीमे 01438 लखनऊ पुणे वातानुकूलित विशेष बुधवार दिनांक 14, 21, 28 अप्रैल को लखनऊ से निकलेगी।

01431 पुणे गोरखपुर विशेष सोमवार, दिनांक 13, 20, 27 अप्रैल को पुणे से चलेगी और वापसीमे 01432 गोरखपुर पुणे विशेष बुधवार को, गोरखपुर से दिनांक 14, 21, 28 अप्रैल को चलेगी।

यात्रीगण, ज्ञात रहे, उपरोक्त सभी विशेष गाड़ियोंमे केवल कन्फर्म आरक्षित टिकट धारक यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।