देशभर में भारतीय रेल की पूर्णतयः अवधिके लिए एक ही समयसारणी रहती है, सिवा कोंकण रेलवे के। कोंकण रेलवे यह हमारे देश के दक्षिण पश्चिमी समुद्र तटिय के क्षेत्र में स्थित रेलवे है और इस विभाग में हर वर्ष 10 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक एक धीमी, प्रतिबंधित गति वाली समयसारणी चलती है। कोंकण रेलवे के एक छोर से मध्य रेलवे है तो दूसरे छोर पर दक्षिण रेलवे। जब कोंकण रेलवे में उपरोक्त समयावधि के लिए प्रतिबंधित जिसे मॉनसून समयसारणी कहा जाता है, लागू रहती है तो उससे आगे के क्षेत्र दक्षिण रेलवे में भी इन्ही गाड़ियों के कुछ अलग समयसारणी ही रहती है।
दक्षिण रेलवे ने अपने क्षेत्र में, कोंकण रेलवे से होकर चलनेवाली 24 जोड़ी गाड़ियोंकी समयसारणी एक परीपत्रक के जरिए दी है। यह समयसारणी केवल उन्ही गाड़ियोंकी है, दक्षिण रेलवे से कोंकण रेलवे में चलती है। चिपलूण से आगे मध्य रेलवे के विभाग का कार्यक्षेत्र है, उसका इस समयसारणी कोई भी हिस्सा नही दिया गया है।
यात्रीगण से निवेदन है, निम्नलिखित समयसारणी को सम्भाल कर (सेव) रख ले, 10 जून से 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी।


































