यात्रीगण इस बात पर ध्यान दे, न सिर्फ पश्चिम रेलवे बल्कि मध्य रेलवे भी कई अतिरिक्त गाड़ियाँ यात्रिओंकी माँग को देखते हुए घोषित करता जा रहा है। उत्तर भारत मे वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, दरभंगा पूर्व में जानेवाली पटना, राँची, भागलपुर, गौहाटी के लिए लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर देख सकते है। पल पल में गाड़ियोंकी सूची अद्यतन की जा रही है।

