आश्चर्य की बात यह है, की यह मध्य रेलवे के भुसावल मण्डल का सर्वाधिक माँग वाला मार्ग और लोकप्रिय गाड़ी है। इन दो स्टेशनोंके बीच मतलब भुसावल और पुणे के बीच चलनेवाली हुतात्मा एक्सप्रेस जो भुसावल, मनमाड़, नासिक, कल्याण, पनवेल, कर्जत, लोनावला, चिंचवड़ होकर चलती थी, वह बन्द है। मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियोंसे कई बार जानकारी लेने की कोशिश किये जाने के बावजूद इस गाड़ी को रोजाना चलाने के बजाय केवल दो फेरे और वह भी 15 दिनोंके अंतराल में, और मार्ग परिवर्तन होने का कोई उचित उत्तर नही मिला है। हम आशा करते है, यह गाड़ी सदा के लिए चलाई जाए और यात्रीगण इसका भरपूर लाभ ले। आगे इस लेख में मध्य रेल के भुसावल मण्डल की प्रेस विज्ञप्ति है और हमने साथ मे समयसारणी भी जोड़ दी है।
रेल प्रशासन द्वारा भुसावल पुणे के बीच, 15 दिनोंके अंतराल में मेमू विशेष एक्सप्रेस के दो फेरे चलाए जा रहे है। उपरोक्त विशेष गाड़ी मनमाड़, दौंड कॉर्ड मार्ग से चलाई जाएगी।
गाड़ी क्रमांक 01135 अप भुसावल -पुणे मेमू विशेष एक्सप्रेस गुरुवार दिनांक 15.04.2021 और 29.04.2021 को भुसावल से सुबह 06:15 को निकलेगी और उसी शाम को 16:45 को पुणे स्टेशन पोहोचेगी।
वापसीमे गाड़ी क्रमांक 01136 डाउन पुणे भुसावल विशेष एक्सप्रेस शुक्रवार दिनांक 16.04.2021 और 30.04.2021 को पुणे से दिन में 11:30 को निकलेगी और उसी शाम में 20:45 बजे भुसावल पोहोचेगी।
स्टापेजेस – पुणे से निकलने के बाद भुसावल पोहोचने तक, दोनों दिशाओंमें यह गाड़ी उरूली, दौंड कार्ड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, चालीसगांव, जलगाँव रुकेगी।
इस मेमू विशेष गाड़ी में कुल 08 आरक्षित सिटिंग कोच रहेंगे।
आरक्षण : पूर्णतः आरक्षित विशेष गाड़ियोंकी बुकिंग 14 अप्रैल को सभी संगणकीकृत आरक्षण केंद्र पर और www.irctc.co.in इस वेबसाइट पर शुरू हो गयी है।
यात्रीगण कृपया ज्ञात रहे, विशेष गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित होने के कारण यात्रिओंको अग्रिम आरक्षण लेना आवश्यक है। केवल कंफर्म टिकट धारी यात्री ही इन विशेष गाड़ी में यात्रा कर पाएंगे। समय की विस्तृत जानकारी हेतु रेलवे की वेबसाइट, http://www.enquiry.indianrail.gov.in चेक करें।
