मध्य रेलवे अपनी 3 जोड़ी याने 6 गाड़ियाँ और एक गाडीके दो, एकल फेरे, कुल 7 गाड़ियाँ 30 तारीख तक रद्द करने जा रहा है। इसका कारण यों बताया जा रहा है की निम्नलिखित गाड़ियोंके लिए यात्रिओंकी माँग न के बराबर है और यह रेल बोर्ड के निरीक्षण करने के बाद ऐसा आदेश मध्य रेलवे को पारित किया गया है। ज्ञात रहे, 08 अप्रैल को मध्य रेल पहले भी 3 जोड़ी याने 6 गाड़ियाँ 30 अप्रैल को रद्द कर चुका है। पहले हम ताजा आदेश क्या है, वह समझ लेते है,
01139/40 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गदग के बीच प्रतिदिन चलने वाली विशेष गाड़ी 15 अप्रैल से लेकर 01 मई तक रद्द रहेंगी।
02041/42 पुणे से नागपुर के बीच प्रत्येक गुरुवार/शुक्रवार को साप्ताहिक चलने वाली विशेष गाड़ी 15 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक रद्द रहेंगी।
02239/40 पुणे से अजनी के बीच प्रत्येक शनिवार/रविवार को साप्ताहिक चलने वाली विशेष गाड़ी 17 अप्रैल से लेकर 02 मई तक रद्द रहेंगी।
02117/18 पुणे से अमरावती के बीच प्रत्येक बुधवार/गुरुवार को साप्ताहिक चलने वाली विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक रद्द रहेंगी।
02035/36 पुणे से नागपुर के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, रविवार और नागपुर से पुणे के बीच सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को त्रिसाप्ताहिक चलने वाली विशेष गाड़ी 15 अप्रैल से लेकर 01 मई तक रद्द रहेंगी।
01137/38 नागपुर अहमदाबाद के बीच प्रत्येक बुधवार/गुरुवार को साप्ताहिक चलनेवाली विशेष गाड़ी दिनांक 21 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक रद्द रहेंगी।
02223 पुणे अजनी वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष, जो प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से चलती है, दिनांक 23 और 30 अप्रैल को रद्द रहेंगी।
यह तो 14 तारीख के परीपत्रक की गाड़ियाँ है। अब आपको 08 अप्रैल को जो तीन जोड़ी गाड़ियाँ रद्द की गई थी, उनका भी ब्यौरा दे देते है। दादर से साइनगर शिर्डी, दादर पंढरपुर और नागपुर कोल्हापुर वाया अकोला, पूर्णा, परभणी के बीच चलने वाली यह गाड़ियाँ भी 30 अप्रैल तक रद्द की गई थी।
यात्रीगण एक बात समझ सकते है, यह कोई गाड़ियोंका नियमित परिचालन नही चल रहा है। तमाम यात्री गाड़ियाँ अपने अपने मार्ग पर, समयसारणी पर विशेष गाड़ियोंके श्रेणी में चलाई जा रही है। इन विशेष गाड़ियोंको रेल प्रशासन अपने सुविधा, आवश्यकता के अनुसार नियंत्रित कर सकता है, अतः यदि कोई गाड़ी कुछ समय के लिए रद्द/ आंशिक रद्द, परावर्तित मार्ग से चल सकती है। यात्रिओंको अब केवल रेल प्रशासन को घोषणाओंको तकते रहना है या अपनी यात्रा का नियोजन परीपत्रकोंको देख, रेल्वेज की वेबसाइटों को देख कर ही करना है। पता नही, कब कौनसी गाड़ी चलेगी और कौनसी बन्द होगी।
😊😢

