निम्नलिखित 12 गाड़ियोंके रद्द करने का कारण, यात्रिओंकी निरुत्साहित प्रतिक्रिया बताया जा रहा है। बरसोंसे सवारी गाड़ियोंके किरायोंमे चलती इन गाड़ियोंके किराए, बिना किसी समयसारणी के बदलाव करें, यदि एक्सप्रेस के देने पड़ने लगे तो यात्रिओंमें निरुत्साह नही रहेगा तो क्या स्वागत रहेगा? माना की यह सारी रेल प्रशासन की कवायदें चल रही है, शून्याधारित समयसारणी, निजी ट्रेनोके लिए प्रयोग किए जा रहे मगर जनमानस के पल्ले ऐसी बाते हज़म होना बड़ा असहज है। वही समयसारणी मगर अब किराया दुगुना, यह बात पचने में, इन गाड़ियोंमे नियमित यात्रा करनेवाली सवारियोंको वक्त लगेगा।
वैसे भी इन गाड़ियोंके बगैर जो वर्ष बिता है, उस दौरान यात्रिओंद्वारा, कई विकल्प तलाशें गए और उपयोग में भी लाए गए है। कम किराया यह सवारी गाड़ियोंका मुख्य आकर्षण हुवा करता था क्योंकि 24 घंटे में 2-4 सवारी गाड़ियोंके लिए जरुरतमन्द, कामकाजी लोग नही रुकते, फुरसतीलाल या वह यात्री जिनके समय इन गाड़ियोंके साथ मेल खाते थे वही इन गाड़ियोंकी सवारियां होती थी। अब किराया दुगुना हो गया, साथ ही स्टेशन पर जाने आने का खर्चा जोड़ो तो उस मुकाबले सड़क से जब चाहों तब और घरसे घर तक वाहन की उपलब्धता यात्रिओंको ज्यादा सुविधाजनक लगने लगी है।
दूसरा, जगह जगह व्यापार, व्यवसायोंपर निर्बंध लगे हुए है, नौकरीपेशा लोगों के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ की व्यवस्था की जा रही है अतः यह भी यात्री कम हो गए है। रोजाना यात्रा करनेवालोंमें शिक्षा संस्थान बन्द होने से, स्टूडेंट्स बिल्कुल ही नदारद है, तो इन गाड़ियोंमे यात्री मिलेंगे कहाँ से? ख़ैर समय समय की बात है। हम आशा करते है, जल्द ही परिस्थितियों बदलाव आएगा। स्कूल कॉलेजेस खुलेंगे, उद्योग व्यवसाय फिर बहुरेंगे, तब फिरसे यात्रिओंको इन गाड़ियोंकी जरूरत पड़ेगी और गाड़ियाँ चल पड़ेगी। फ़िलहाल यह देखिए, आपके क्षेत्र की कौनसी गाड़ियाँ रद्द की जा रही है।
दिनांक 19 अप्रैल से अगली सूचना दिए जाने तक रद्द की जाने वाली गाड़ियाँ
09007 सुरत भुसावल प्रतिदिन विशेष
02959/60 वड़ोदरा जामनगर वड़ोदरा सुपरफास्ट सप्ताह में 5 दिवस, विशेष
09258 वेरावळ अहमदाबाद सोमनाथ प्रतिदिन विशेष
09323 डॉ आंबेडकर नगर भोपाल प्रतिदिन विशेष
09340 भोपाल दाहोद प्रतिदिन विशेष
दिनांक 20 अप्रैल से अगली सूचना दिए जाने तक रद्द की जाने वाली गाड़ियाँ
09257 अहमदाबाद वेरावळ सोमनाथ प्रतिदिन विशेष
09008 भुसावल सूरत प्रतिदिन विशेष
09077/78 भुसावल नंदुरबार भुसावल प्रतिदिन विशेष
09339 दाहोद भोपाल प्रतिदिन विशेष
09224 भोपाल डॉ आंबेडकर नगर प्रतिदिन विशेष
