
रेलवे स्टेशनोंपर बनाए गए रैम्प के लिए कई यात्री शिकायत करते है, बहुत लम्बा घुमकर जाना पड़ता है। जरा उन्हें यह जवाईबन्ध रेलवे स्टेशन का रैम्प देखना चाहिए, 5 बार घूमने के बाद छठवें बारी में यात्री पैदल पुल पर पोहोचेगा। 🤭😂
इस FOB फुट ओवर ब्रिज की इतने ऊपर होने की वजह है, यहाँपर डबल स्टेक कन्टेनर चलते है और इस के चलते OHE वायर्स को काफी ऊँचा किया गया है। इसी वजह है, यहाँपर पैदल पुलिया काफी ऊँची है।
हाँ, मध्य रेलवे वाले यात्री सावधान, कहा जा रहा है, मध्य रेलवे में भी डबल स्टेक कंटेनर्स चलाए जाने वाले है। 🤭😂
फिर चढ़ना रैम्प पर 5-5 चक्कर खाकर।
😂😄😂