उत्तर पश्चिम रेलवे में बहुतांश गाड़ियाँ राजस्थान राज्य में चलती है, अतः राजस्थान में रेल यात्रा करनेवाले यात्रीगण कृपया निम्नलिखित रद्द गाड़ियोंके परीपत्रक को ध्यान में रखते हुए अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें।
निम्नलिखित 20 जोड़ी, याने 40 गाड़ियाँ है जो दी गयी तारीखोंसे आगामी सूचना जारी किए जाने तक रद्द रहेगी। परीपत्रक में कहा गया है, यात्रिओंकी बेहद कम संख्या के चलते यह निर्णय लिया गया है, यात्रिओंकी माँग के अनुसार, समय चलते, कुछ गाड़ियाँ दोबारा शुरू भी की जा सकती है।
1: 02985/86 जयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला जयपुर डबल डेकर प्रतिदिन विशेष, दिनांक 27/4 से रद्द की जा रही है।
2: 04702 लालगढ़ अबोहर प्रतिदिन विशेष दिनांक 27/4 से एवं 04701 भटिण्डा लालगढ़ प्रतिदिन विशेष दिनांक 29/4 से रद्द की जा रही है।
3: 04722 अबोहर जोधपुर प्रतिदिन विशेष दिनांक 27/4 से एवं 04721 जोधपुर भटिण्डा प्रतिदिन विशेष दिनांक 28/4 से रद्द की जा रही है।
4: 04704 लालगढ़ जैसलमेर प्रतिदिन विशेष दिनांक 27/4 से एवं 04703 जैसलमेर लालगढ़ प्रतिदिन विशेष दिनांक 28/4 से रद्द की जा रही है।
5: 04725/26 भिवानी मथुरा भिवानी प्रतिदिन विशेष, दिनांक 27/4 से रद्द की जा रही है।
6: 04733/34 रेवाड़ी श्रीगंगानगर रेवाड़ी प्रतिदिन विशेष, दिनांक 27/4 से रद्द की जा रही है।
7: 04754/53 भटिण्डा श्रीगंगानगर भटिण्डा प्रतिदिन विशेष, दिनांक 27/4 से रद्द की जा रही है।
8: 04756 श्रीगंगानगर भटिण्डा प्रतिदिन विशेष दिनांक 27/4 से एवं 04755 भटिण्डा श्रीगंगानगर प्रतिदिन विशेष दिनांक 28/4 से रद्द की जा रही है।
9: 04809/10 जैसलमेर जोधपुर जैसलमेर प्रतिदिन विशेष, दिनांक 27/4 से रद्द की जा रही है।
10: 09703/04 सीकर लोहारु सीकर प्रतिदिन विशेष, दिनांक 28/4 से रद्द की जा रही है।
11: 09723/24 फुलेरा रेवाड़ी फुलेरा प्रतिदिन विशेष, दिनांक 27/4 से रद्द की जा रही है।
12: 09735 फुलेरा रेवाड़ी प्रतिदिन विशेष दिनांक 27/4 से एवं 09736 रेवाड़ी फुलेरा प्रतिदिन विशेष दिनांक 28/4 से रद्द की जा रही है।
13: 09728 रेवाड़ी सीकर प्रतिदिन विशेष दिनांक 27/4 से एवं 09727 सीकर रेवाड़ी प्रतिदिन विशेष दिनांक 28/4 से रद्द की जा रही है।
14: 09733/34 जयपुर मारवाड़ जयपुर प्रतिदिन विशेष, दिनांक 27/4 से रद्द की जा रही है।
15: 09741/42 जयपुर बयाना जयपुर प्रतिदिन विशेष, दिनांक 27/4 से रद्द की जा रही है।
16: 09743/44 सूरतगढ़ अनूपगढ़ सूरतगढ़ प्रतिदिन विशेष, दिनांक 27/4 से रद्द की जा रही है।
17: 09747/48 सूरतगढ़ अनूपगढ़ सूरतगढ़ प्रतिदिन विशेष, दिनांक 27/4 से रद्द की जा रही है।
18: 09749/50 सूरतगढ़ भटिण्डा सूरतगढ़ प्रतिदिन विशेष, दिनांक 27/4 से रद्द की जा रही है।
19: 09751/52 सूरतगढ़ अनूपगढ़ सूरतगढ़ प्रतिदिन विशेष, दिनांक 27/4 से रद्द की जा रही है।
20: 04813 जोधपुर भोपाल प्रतिदिन विशेष दिनांक 27/4 से एवं 04814 भोपाल जोधपुर प्रतिदिन विशेष दिनांक 28/4 से रद्द की जा रही है।