कल दिनांक 25 के परीपत्रक में उमरे ने सुधार किया है। उक्त परीपत्रक में 19 जोड़ी विशेष गाड़ियोंको रद्द किया गया था, जिसे सुधार कर 17 गाड़ियोंको ही रद्द किया जा रहा है। सुधारित परीपत्रक आपके लिए प्रस्तुत है।
1: 04195/96 आग्रा फोर्ट अजमेर आग्रा फोर्ट प्रतिदिन, यह गाड़ी दिनांक 27 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
2: 01807/08 झांसी आग्रा कैंट झांसी प्रतिदिन, यह गाड़ी दिनांक 26 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
3: 01911 ईदगाह आग्रा बांदीकुई प्रतिदिन सवारी विशेष दिनांक 26 अप्रैल और 01912 बांदीकुई ईदगाह आग्रा प्रतिदिन सवारी विशेष दिनांक 27 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
4: 01909 आग्रा कैंट मैनपुरी प्रतिदिन सवारी विशेष दिनांक 26 और 01910 मैनपुरी आग्रा कैंट प्रतिदिन सवारी विशेष 27 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
5: 01913/14 आग्रा फोर्ट इटावा आग्रा फोर्ट प्रतिदिन अनारक्षित सवारी विशेष दिनांक 26 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
6: 01915/16 टूण्डला इटावा टूण्डला प्रतिदिन अनारक्षित सवारी विशेष दिनांक 26 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
7: 01917/18 फर्रुखाबाद टूण्डला फर्रुखाबाद प्रतिदिन अनारक्षित सवारी विशेष दिनांक 26 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
8: 04117/18 खजुराहो ललितपुर खजुराहो प्रतिदिन सवारी विशेष दिनांक 26 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
9: 01821/22 महोबा खजुराहो महोबा प्रतिदिन विशेष दिनांक 26 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
10: 01813/14 झाँसी कानपुर झाँसी प्रतिदिन विशेष दिनांक 26 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
11: 01815 झाँसी मानिकपुर प्रतिदिन सवारी विशेष दिनांक 26 और 01816 मनिकपुर झाँसी प्रतिदिन सवारी विशेष 27 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
12: 04124 कानपुर प्रतापगढ़ प्रतिदिन विशेष दिनांक 26 और 04123 प्रतापगढ़ कानपुर प्रतिदिन विशेष 27 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
13: 04101/02 प्रयागराज संगम कानपुर प्रयागराज संगम प्रतिदिन विशेष दिनांक 26 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
14: 05055 आग्रा फोर्ट रामनगर त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 27 और 05056 रामनगर आग्रा फोर्ट विशेष 28 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
15: 04171/72 मथुरा अलवर मथुरा प्रतिदिन विशेष दिनांक 26 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
16: 04213/14 लखनऊ कानपुर लखनऊ प्रतिदिन विशेष दिनांक 25 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
17: 04327/28 सीतापुर सिटी कानपुर सीतापुर सिटी प्रतिदिन विशेष दिनांक 25 अप्रैल से अगली सूचना मिलने तक रद्द रहेंगी।
रद्दीकरण रद्द किया गया
1: 12049/50 झांसी हज़रत निजामुद्दीन झांसी गतिमान विशेष सप्ताह में 6 दिन, इस गाड़ी का पूर्वघोषित रद्दीकरण, रद्द किया जा रहा है।
2: 04212 नई दिल्ली आग्रा कैंट प्रतिदिन इन्टरसिटी और 04211 आग्रा कैंट नई दिल्ली प्रतिदिन इन्टरसिटी का पूर्वघोषित रद्दीकरण नही होगा।