आज दोपहर करीबन चार बजे वडोदरा स्टेशन के बाहर बने RUB अंडर पास के मुहाने, विज्ञापन डिस्प्ले बोर्ड में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। यह आग फैलते हुए रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर लगे PVC पैनल्स में भी लग गयी।
आग में किसी की हताहत होने, जान का नुकसान होने की कोई खबर नही है। वडोदरा अग्निशमन विभाग तुरन्त हरकत में आए और उन्होंने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। रेल प्रशासन ने भी यात्रिओंकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए, अपनी 7 यात्री गाड़ियोंको वडोदरा रेलवे स्टेशनसे बाहर, पिछले स्टेशनोंपर ही रोक रखा था।
देर शाम रेल यातायात सुचारू कर दी गयी है।