उत्तर पश्चिम रेलवे NWR ने यह तय किया है, संक्रमणकाल के निर्बंधोके चलते कई गाड़ियाँ खाली चल रही है अतः इन गाड़ियोंको कुछ दिनोंतक रद्द किया जा रहा है। कृपया निम्नलिखित परीपत्रक देखे, इसमें किस दिनांक से गाड़ियाँ रद्द की जा रही है इसकी क्रमवार सूची दी गई है।

NWR का परीपत्रक अंग्रेजी में

