मध्य रेल के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हज़रत निजामुद्दीन दिल्ली के बीच एकमेव राजधानी चलाई जाती है, इस प्रतिदिन चलनेवाली राजधानी के फेरे घटाकर द्विसाप्ताहिक करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है।
संक्रमणकाल के निर्बंधोके चलते यात्रिओंकी संख्या बहुतांश रेल गाड़ियोंसे घटती चली जा रही है। रेल मुख्यालय के निरीक्षण के बाद प्रत्येक क्षेत्र से ऐसी खाली चलनेवाली गाड़ियोंको रद्द, आंशिक रद्द या फेरे घटाकर चलाए जा रहा है।
निम्नलिखित पत्र देखिए, इसमें 4 जोड़ी गाड़ियोंकी यात्री संख्या का प्रतिशत दिया गया है और परिचालन में बदलाव करने का प्रस्ताव दिया गया है।
1: 01221/22 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई – हज़रत निजामुद्दीन दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलनेवाली राजधानी को द्विसाप्ताहिक चलने का प्रस्ताव है।
2: 02297/98 पुणे – हज़रत निजामुद्दीन – पुणे त्रिसाप्ताहिक दुरन्तो को रद्द करना
3: 01435/36 पुणे – फलटण – पुणे सप्ताह में 6 दिन चलनेवाली डेमू रद्द करना
4: 01433/34 फलटण – लोणन्द – फलटण सप्ताह में 6 दिन चलनेवाली डेमू रद्द करना
