यह गाड़ियाँ रद्द करने और फेरे कम कम करते जाने का सिलसिला लगातार जारी है। आगे देखिए उत्तर पश्चिम रेलवे की रद्द एवं फेरे घटी गाड़ियोंकी सूची।
1: 04740 बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला द्विसाप्ताहिक दिनांक 15 मई और 04739 दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर द्विसाप्ताहिक दिनांक 16 से रद्द की जा रही है।
2: 02463 दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर साप्ताहिक दिनांक 19 से रद्द और 02464 जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक दिनांक 20 मई से रद्द रहेगी।
3: 04811/12 सीकर दिल्ली सराय रोहिल्ला सीकर द्विसाप्ताहिक दिनांक 19 मई से रद्द
4: 09711 जयपुर भोपाल प्रतिदिन विशेष दिनांक 16 मई और 09712 भोपाल जयपुर प्रतिदिन विशेष दिनांक 17 मई से रद्द रहेगी।
5: 04823/24 जोधपुर रेवाड़ी जोधपुर प्रतिदिन विशेष दिनांक 16 मई से रद्द रहेगी।
निम्नलिखित गाड़ियोंके फेरे घटे
1: 02477/78 जोधपुर जयपुर जोधपुर प्रतिदिन विशेष के फेरे प्रतिदिन से घटाकर दिनांक 17 मई से सप्ताह में 3 दिन किए गए। दोनों दिशाओंसे यह गाड़ी सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
2: 02964 उदयपुर सिटी हज़रत निजामुद्दीन मेवाड़ प्रतिदिन विशेष दिनांक 16 मई से केवल मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी। 02963 हज़रत निजामुद्दीन से उदयपुर सिटी को प्रतिदिन चलने वाली मेवाड़ विशेष दिनांक 17 मई से केवल सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को ही चलेगी।
3: 04819 भगत की कोठी साबरमती प्रतिदिन विशेष दिनांक 16 मई से केवल बुधवार एवं रविवार को चलेगी। 04820 साबरमती से भगत की कोठी को प्रतिदिन चलने वाली विशेष गाड़ी दिनांक 18 मई से केवल मंगलवार एवं शुक्रवार को ही चलेगी।
4: 04803 भगत की कोठी साबरमती प्रतिदिन विशेष दिनांक 17 मई से केवल सोमवार एवं गुरुवार को चलेगी। 04804 साबरमती से भगत की कोठी को प्रतिदिन चलने वाली विशेष गाड़ी दिनांक 16 मई से केवल बुधवार एवं रविवार को ही चलेगी।
5: 04727 श्रीगंगानगर दिल्ली जंक्शन प्रतिदिन विशेष दिनांक 15 मई से केवल मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। 04728 दिल्ली जंक्शन से श्रीगंगानगर को प्रतिदिन चलने वाली विशेष गाड़ी दिनांक 16 मई से केवल बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को ही चलेगी।
गाड़ियोंके उपरोक्त बदलाव अस्थायी रूपसे आगामी परिचालन की सूचना जारी किए जाने तक किए जा रहे है।