मध्य रेलवे ने एक परीपत्रक के जरिए यह घोषणा की है,
दिनांक 19 मई से 02170 नागपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई सेवाग्राम प्रतिदिन विशेष और दिनांक 20 मई से 02169 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई नागपुर सेवाग्राम प्रतिदिन विशेष अनिश्चित काल के लिए रद्द की जा रही है।
इसके साथ ही 02153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हबीबगंज साप्ताहिक विशेष दिनांक 27 मई से और 02154 हबीबगंज लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष दिनांक 28 मई से रद्द हो जाएगी।
मार्ग में बहुत सारे ठहराव लेने वाली सेवाग्राम विशेष रद्द होने से नागपुर मुम्बई के बीच चलनेवाले यात्रिओंको काफी परेशानी होने वाली है। यह गाड़ी बन्द होने के बाद बीच के कई छोटे स्टेशनोंके यात्रिओंको, नागपुर से मुम्बई के बीच यात्रा करने हेतु लम्बी दूरी की गाड़ियोंपर निर्भर रहना होगा और पास पड़ोस के बड़े स्टेशनोंपर जाकर अपनी रेल यात्रा करनी होगी। आशा है रेल प्रशासन इस बात की दखल लें और जल्द ही यह गाड़ी दोबारा शुरू करें या सम्भवतः रद्द ही ना करें।