Uncategorised

IRTTC 2021-22 पश्चिम रेलवे के नई नई गाड़ियोंके प्रस्ताव

आईआरटीटीसी के बारे में रेल प्रेमियोंको बताने की जरूरत नही, मगर आम यात्रिओंमें इस के बारे में ज्यादा जानकारी नही है। आईआरटीटीसी याने भारतीय रेल टाइमटेबल कमिटी इसकी वार्षिक बैठकें होती है और अलग अलग क्षेत्रीय रेलवे अपने नई गाड़ियाँ, मार्ग परिवर्तन, विस्तार या फेरे बढाना आदि मांगोंका प्रस्ताव रखती है। कमिटी में आपस मे सभी के प्रस्ताओंपर चर्चा होती है और उसी के आधारपर समयसारणी का नियोजन किया जाता है।

यूँ तो नई गाड़ियाँ या ट्रेनोंके समय के बदलाव जानने का एकमात्र जरिया रेलवे का टाइमटेबल है मगर ऐसी मिटिंग्ज में जो प्रस्ताव रखे जाते है उनसे रेल प्रेमी अपने तर्क लड़ाकर गाड़ियोंके बारे में जान लेते है। आज हमारे पास पश्चिम रेलवे के प्रस्ताव की सूची आई है। देखते है, यह प्रस्ताव आपके कल्पनाओं को कैसी नई उड़ान देंगे। ☺️

नई गाड़ियोंके प्रस्ताव

1: उधना भागलपुर वाया भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज छिंवकी त्रिसाप्ताहिक

2: उधना मडगाँव वाया वसई रोड, पनवेल द्विसाप्ताहिक

3: इन्दौर जयपुर त्रिसाप्ताहिक

4: भोपाल सनावद प्रतिदिन नई सनावद खण्डवा (मथेला) लाइन पर

मेमू डेमू सवारी गाड़ियाँ

1: उज्जैन चित्तौड़गढ़ प्रतिदिन मेमू

2: उज्जैन इन्दौर प्रतिदिन मेमू

3: उज्जैन इन्दौर प्रतिदिन मेमू वाया फतेहाबाद

4: खण्डवा सनावद प्रतिदिन मेमू

5: पोरबंदर राजकोट प्रतिदिन सवारी

6: साबरमती बोटाद प्रतिदिन डेमू

मार्ग विस्तार

22939/40 हापा बिलासपुर हापा साप्ताहिक एक्सप्रेस का हापा से आगे ओखा तक विस्तार

59235/36 ढोला महुवा ढोला सवारी गाड़ी का भावनगर टर्मिनस तक विस्तार

मित्रों, यह सब प्रस्ताव है, और आशा है की सभी प्रस्ताव मान्य हो जाए और प्रस्तवित गाड़ियाँ भी जल्द यात्री सेवाओंमें सादर हो।

😊😊

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s